Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
नेशनल पैरा एथलीट में दो स्वर्ण पदक जीतकर एशियन गेम के लिए किया सिमरन शर्मा ने क्वालीफाई

मोदीनगर। गोयलपुरी कॉलोनी निवासी महिला सिमरन शर्मा ने उड़ीसा के भुवेनश्वर में कलिंका स्टेड़ियम में आयोजित नेशनल पैरा एथलीट चैपियनशिप में 100 मीटर व चार सौ मीटर में स्वर्ण पदक जीत क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इसी के साथ उन्होने पैरा एशियन गेम्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है। सिमरन शर्मा को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। गोयलपुरी कॉलोनी निवासी गजेन्द्र शर्मा सेना में स्पोर्ट्स कोच के पद पर कार्यरत है। उनकी पत्नी सिमरन शर्मा पैरा एथलीट है। गजेन्द्र शर्मा ही अपनी पत्नी सिमरन शर्मा के कोच भी है। गजेन्द्र शर्मा ने बताया कि उड़ीसा के भुवेश्वर शहर में कलिंगा स्टेड़ियम में 28 से 31 मार्च के बीच पैरा एथलीट चैपियनशिप का आयोजन किया गया था। इस चैपियनशिप में सिमरन शर्मा ने भी भाग लिया था। उन्होने बताया कि सिमरन शर्मा ने 100 मीटर व 400 मीटर रेस में स्वर्ण पदक जीता है। उन्होने बताया कि स्वर्ण पदक जीतने के साथ पैरा एशियन खेल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। मोदीनगर पहुंचने पर सिमरन शर्मा का जोरदार स्वागत किया गया। विधायक डॉ. मंजू शिवाच ,पालिकाध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ,पूर्व पालिकाध्यक्ष रामआसरे शर्मा ,आप नेता नबाव सोनी सहित अनेक लोगों ने सिमरन शर्मा को बधाई दी है। सिमरन शर्मा ने बताया कि अब मेरा लक्ष्य पैरा एशियन गेम्मस में स्वर्ण पदक जीतना है।