Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
सरकारी भूमि पर हुआ पक्का निर्माण किया ध्वस्त

मोदीनगर। उपजिलाधिकारी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ गांव तलहैटा से सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया। इतना ही नहीं भूमि पर किए गए निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया गया। उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला ने बताया कि काफी समय पहले शिकायत मिली थी कि गांव तलहैटा में खसरा नंबर 469 की रकबा .2360 हेक्टेयर भूमि पर भू माफियों पर कब्जा कर रखा है। इसी जांच के लिए राजस्व विभाग की एक टीम गठित की गई। टीम ने मौके पर जाकर देखा तो शिकायत सही पाई गई। इतना ही नहीं जमीन पर कब्जा करके उसकी चारदीवारी भी कर रखी थी। उपजिलाधिकारी ने बताया कि गुरुवार को राजस्व टीम व पुलिस को साथ लेकर उक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराकर पक्के निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। उन्होने बताया कि अतिक्रमण व अवैध कब्जे के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। उन्होने बताय कि सभी लेखपालों को चेतावनी दी गई है कि यदि सरकारी भूमि पर कब्जा पाया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।