Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
नरेन्द्र कश्यप को मंत्री पद मिलना, पचा नहीं पा रहे हैं भाजपा नेता

गाजियाबाद। जिले की पांचों सीटों पर मिली धमाकेदार जीत के बाद भी किसी को मंत्री न बनाया जाना और किसी भी सदन का सदस्य न होने के बावजूद नरेन्द्र कश्यप को मंत्री बनाया जाना भाजपा नेताओं को पच नहीं पा रहा है।
प्रदेश सरकार मे राज्य मंत्री बनाये गये नरेन्द्र कश्यप बसपा के स्थापना के समय से ही बसपा मे रहे हैं। बसपा में वे दो बार एम एल सी और एक बार राज्य सभा सदस्य रहे हैं।
कई वर्ष पूर्व भाजपा में शामिल होने के बाद वे विवादों से दूर रहे और पार्टी के लिये काम करते रहे। हाल ही में सरकार के गठन के बाद उन्हें राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया जिससे मंत्री बनने की उम्मीद लगाए बैठे विधायकों को सांप सूंघ गया। भाजपा सूत्रों के अनुसार भाजपा नेता बोल तो नहीं रहे हैं लेकिन गस फैसले को पचा नहीं पा रहे हैं। इसी बात का नतीजा है कि कल मनाई गई निषाद राज जयंती में जहाँ नरेन्द्र कश्यप मुख्य अतिथि थे वहाँ निमन्त्रण के बावजूद कोई भी विधायक नहीं पहुंचा। कई भाजपा नेताओं से बात की गई लेकिन इस मुद्दे पर सभी कन्नी काट गये।