Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
नवरात्रि के पांचवें देवी मंदिर में चल नौ दिवसीय महायज्ञ में भक्तों ने दी आहुतियां

गाजियाबाद स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्रीबाला त्रिपुर सुन्दरी देवी मंदिर में चैत्र नवरात्रि के पवित्र दिनों में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की अलग-अलग दिन पूजा-अर्चना की जाती है. जिसमें हर दिन मां के अलग स्वरूप को समर्पित होता है. नवरात्रि को शुरू हुए चार दिन हो चुके हैं और आज मां की भक्ति का पांचवा दिन है. नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंदमाता की पूजा का विधान है. मां स्कंदमाता को मां दुर्गा का मातृत्व परिभाषित करने वाला स्वरूप माना जाता है. दैवी मंदिर के महंत गिरीशानंद गिरि महाराज ने श्रीदुधेश्वर वेद विद्यापीठ के आचार्य एवं विध्वान पंडितों के मन्त्रोंउच्चारण के द्वारा भक्तों एवं श्रद्धालुओं ने महायज्ञ में घी एवं सामग्री द्वारा हवन में आहुतियां दी गई।आज नवरात्रि के पांचवें दिन दुधेश्वरनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज के आशीर्वाद से नवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है।साथ ही दुधेश्वरनाथ मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष श्री धर्मपाल गर्ग ने भी नवरात्रि पर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। एवं नवरात्रि के मौके पर मंदिर दर्शन करने लिए सैकड़ों भक्तों एवं श्रद्धालुओं का आवागमन होता है एवं माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करतें हैं अवसर पर मंदिर के महंत गिरीशानंद गिरि जी महाराज ने बताया कि नवरात्रि महोत्सव आज पांचवें दिन
बता दें कि मां स्कंदमाता की चार भुजाएं हैं जिनमें दांयी तरफ की ऊपरी भुजा में भगवान स्कंद गोद में लिए हैं और नीचे की भुजा में कमल पुष्प थामे हैं. वहीं, बांयी तरफ की ऊपरी भुजा वरमुद्रा में और नीचे की भुजा में कमल है. स्कंदमाता का वाहन शेर है मां की पूजा विधिवत पूजा अर्चना करते हैं इससे भक्तों कि मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं
दुधेश्वरनाथ मंदिर के मीडिया प्रभारी एस आर सुथार ने बताया कि नवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा जिसमें प्रतिदिन सुबह शतचंडी महायज्ञ एवं शाम हवन का आयोजन किया जाता है एवं 9 अप्रैल को विशाल पंखा शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें शहर के विभिन्न हिस्सों से होती हुई मंदिर पहुंचे गी एवं 10 अप्रैल को प्रातः कन्या पूजन एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी साधु संत महात्मा एवं श्रद्धालुओं को भंडारे का प्रसाद बांटा जाएगा।आज शाम हवन किया गया जिसमें महंत विजयगिरि जी महाराज शिव मंदिर पटेल नगर, नरेंद्र कुमार, सुनील नागर, मुकेश पंडित, शम्भु शरण, शिवकुमार आदि भक्तों ने महायज्ञ में आहुति दी।