Breaking Newsराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
व्यापारी नेता के पुत्र राजू छाबड़ा को कोर्ट ने दी जमानत

तुरब नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष छाबड़ा के पुत्र एवं व्यापारी नेता राजू छाबड़ा की आज बेल हो गई है । कुछ दिन पहले सुभाष चंद्र चावड़ा एवं राजू छाबड़ा का झगड़ा नोएडा विधायक श्री चंद्र शर्मा के पुत्र अविनाश शर्मा से हो गया था जिसको लेकर पुलिस पर एकतरफा विधायक के पुत्र के पक्ष में कार्यवाही करने का आरोप लग रहा था । दोनों पक्षों की सुनवाई करने के उपरांत आज सत्र न्यायाधीश श्री जितेंद्र सिन्हा द्वारा राजू छाबड़ा की बेल स्वीकार कर ली गई । छाबड़ा के अधिवक्ता पूर्व बार अध्यक्ष मुनीश कुमार त्यागी ने बताया कि प्रथम दृष्टया पुलिस द्वारा लगाई गई धाराएं राजू छाबड़ा पर नहीं लगती थी न्यायालय ने इस बात का अवलोकन किया तथा राजू छाबड़ा को बेल दे दी यह सत्य की जीत है ।