Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
राष्ट्रीय सेवा योजना का सप्त दिवसीय विशेष शिविर हुआ सम्पन्न

अहिरौला आजमगढ़ के राजकीय महिला महाविद्यालय समदी अहिरौला की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वारा 22 मार्च से चल रहे विशेष साप्ताहिक शिविर आज सम्पन्न हुआ। आज के इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री प्रमोदकुमार जी, क्षेत्रीय वन आधिकारी महाराजगंज ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवा छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। कार्यकर्म की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ संतोष कुमार ने स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए उनको कुशल नागरिक बनकर राष्ट्र के निर्माण में योगदान के लिए प्रेरित किया तथा सप्त दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के सकुशल समापन पर बधाई और शुभकामनाएं भी दिया।समापन समारोह में महाविद्यालय की स्वयंसेविकाओं द्वारा सरस्वती वंदना,स्वागत गीत,दहेज प्रथा के उन्मूलन पर आधारित नाटक तथा सोशल मीडिया के लाभ और दुष्प्रभाव आदि से संबंधित प्रस्तुतियां दी गयी। इसके साथ-साथ इस समापन समारोह में वर्ष भर आयोजित महाविद्यालय में विविध प्रतियोगिताओं में विजित छात्राओं को मेडल और प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रभारी सुश्री शालिनी चौधरी (कार्यक्रम अधिकारी)द्वारा इस साप्ताहिक विशेष शिविर के दौरान आयोजित विविध कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान किया । कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ दिलीप वर्मा जी के द्वारा किया गया। इस समापन समारोह को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राचार्य, समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों तथा छात्राओं ने अहम भूमिका निभाई ।