Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
व्यापार को भी करियर मानें

आप अभी तक
ग़ाज़ियाबाद/नोएडा/ दिनांक 06 मार्च, 2022 को सेक्टर-63, नोएडा, गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश, भारत में एक उद्यमी मीट (Entrepreneurs Meet) का आयोजन “बी ऑन लाईट फाऊंडेशन” की मदद से टीम हम द्वारा किया गया, जिसमें क़रीब 25 उद्यमियों ने हिस्सा लिया । मुख्य रूप से उपस्थित बिज़नेस ऑनर्स ने अपने हाई ,क्वालिटी प्रोडक्ट्स व सर्विसेज की जानकारी सांझा की और चर्चा की कि इस आधुनिक युग में सरकारी व गेरसरकरी मार्केट में बिज़नेस का ऑनलाइन होना कितना महत्वपूर्ण है । साथ ही सभी उद्यमियों ने समाज और देश उन्नति में “पे बैक टू सोसाइटी” की भावना का प्राण लिया । अंत में सभी उद्यमियों ने मासिक व्यापार मीटिंग्स के प्रस्ताव को सहमति दी । आप सभी उद्यमियों का हार्दिक आभार ।