Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
राजस्थान विद्यापीठ में मधुशाला काव्योत्सव आयोजित…..
काव्य पाठ के साथ - साथ किया 35 रचनाकारो को सम्मानित...

मधुशाला साहित्यिक परिवार एवं राजस्थान विद्यापीठ प्रतियोगी परीक्षा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में काव्योत्सव का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. नारायण सिंह राव ने की , मुख्य अतिथि राष्ट्रीय गीतकार विपिन वत्सल शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय कवि मंच संचालक विपुल विद्रोही तथा विशेष अतिथि के रूप में डॉ. बाल गोपाल शर्मा एवं शिवराज सिंह राव मौजूद रहे।
कार्यक्रम संयोजक दीपेश पालीवाल एवं कन्हैया दीवाना ने बताया कि
काव्योत्सव में प्रदेश भर से 35 रचनाकारो ने भाग लिया। इस क्रम राजसमन्द से प्रतीक सिंघल , रवि दर्शन सान्दू, भावना लोहार , भाविका बन्धु, एवं दीपिका मुंद्रा ने के श्रंगार रस की कविताएं सुनाई।
तथा वागड़ से हरीश चंद्र सिंह गनोड़ा एवं मेहुल चौबीसा तथा हरीश शर्मा ने मायड़ बोली में कविताएं सुनाई।
चित्तौड़गढ़ से मोहित दशोरा , भरत जी सोनी एवं हेमन्त राव, आशुतोष जोशी ने समसामयिक मुद्ददो पर कविताएँ सुनाई।
उदयपुर से स्थानीय कवि के रूप में डॉ. उपवन पंड्या , शाहीन बानो , गरिमा खंडेलवाल, देवेंद्र इंद्र धनुष व्यास से अपनी ओजस्वी प्रस्तुति से श्रोताओं का मन मोहा।
अर्चना चावला , खुशबू जैन ,मदन जी जोशी , रितिका कोठारी यानु चौबीसा आदि ने गीत एवं मुक्तक सुनाए। कार्यक्रम का संचालन हर्षित पालीवाल एवं रुचिका सिंह ने किया।
आभार मधुशाला अध्यक्ष मधु जैन ने व्यक्त किया।
इस दौरान पालीवाल ब्रदर्स एवं बणी ठणी स्टूडियो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।