Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
घायल हरजोत व दो सौ छात्र आज पहुंचेंगे स्वदेश

आज पोलैंड के Rzeszow AirPort से last flight भारत के लिए भारतीय वायुसेना के (IFC C17 MCC) विमान से रूस-यूक्रेन संघर्ष में प्रभावित हुए भारतीय विद्यार्थियों को लेकर गाज़ियाबाद के लोकप्रिय सांसद व भारत सरकार में सड़क परिवहन राजमार्ग तथा नागर विमानन राज्यमंत्री आदरणीय जनरल डॉक्टर विजय कुमार सिंह जी(सेवानिवृत्त) भारत के लिये रवाना होंगे इस विमान से लगभग 200 विद्यार्थियों की वतन वापसी हो रही हैं व कीव में हरजोत सिंह गोली लग गयी थी वहाँ उनको भी भारत वापस लाया जा रहा हैं 1 मार्च से अबतक 14 विमानो से लगभग 3000 विद्यार्थियों को पोलैंड से वतन वापस लाया गया | ये विमान कल सुबह 6:00 बजे हिंडन एयरफोर्स स्टेशन गाजियाबाद पहुंचेगा |