Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
आगामी त्यौहार के उपलक्ष्य में पीस कमेटी का आयोजन

तम्बौर/सीतापुर- रविवार को होली के त्यौहार के मद्देनजर तंबौर थाना परिसर मे थाना प्रभारी की अध्यक्षता में एकपीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे निरीक्षक सुरेश कुमार पटेल ने बताया कि सम्भवता होली का रंग अपने यहां शुक्रवार को खेला जाना सुनिश्चित है और उसी दिन मुस्लिम समुदाय मे भी शब्बे बारात होना है संयोग से यह शुक्रवार यानि जुमें के दिन पड़ रहा है इसलिए सभी से अपील है कि वह अपना-अपना त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ मनाए इसके अलावा यदि होलिका दहन को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप निःसंकोच पुलिस को अवगत कराए। बैठक मे चेयरमैन प्रतिनिधि के साथ-साथ ग्राम प्रधान भी शामिल रहे जिसमे अरकम बेग, अनुज मिश्रा, आयाराम, नबी अहमद, बच्चू लाल, बालकृष्ण मौर्य आदि काफी संख्या मे लोग शामिल रहे।