Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
खीरी क्षेत्र में जमीनी विवाद में महिला की हुई हत्या।

लखीमपुर खीरी=
थाना क्षेत्र खीरी टाउन के ग्राम केशव पुर गुरेला में एक महिला की हमला कर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक दो समुदायों के बीच कुछ जमीनी विवाद के चलते महिला पर जानलेवा हमला हुआ जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि महिला मुस्लिम परिवार की है। जमीनी विवाद को लेकर बबलू सिंह से कुछ विवाद हो गया और बबलू सिंह ने उक्त महिला पर जान लेवा हमला कर दिया महिला की मौके पर ही मौत हो गई। और कई अन्य घायल भी बताए जा रहे हैं। इलाके में इस हादसे से सनसनी का माहौल है। मौके पर थाना खीरी की पुलिस ने पहुंचकर मौका मुआयना किया और लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा और तफ्तीश शुरू कर दी। बताया जाता है कि पुलिस ने अन्य घायलों को मेडिकल परीक्षण कराने के बाद थाने में बुलाकर पूछताछ की, पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत की कार्यवाही की जा रही है। यह भी बताया जा रहा है कि आरोपी बबलू सिंह दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है।उक्त परिवार पर हमेशा दबाव बनाता रहता था और हेकड़ी दिखाता रहता था। उच्च अधिकारी मौके पर।