Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
एक साथ तीन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया रोड शो उमड़ा गाड़ियों का जनसैलाब

दीदारगंज विधानसभा में आजाद समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद और पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष DR अय्यूब और राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी ने UDA ke नियुक्त प्रत्याशी हुजैफा रशादी के लिए रोड शो उमड़ा गाड़ियों का जनसैलाब
चंद्रसेखर आजाद ने लोगो से कहा की हम 2 साल के करीब जेल में रहा लेकिन जालिम सरकार के खिलाफ झुके नहीं खड़े रहे ,इस बार परिवर्तन मोर्चा को लाना इस लिए आप ये सोच कर हुजैफा रशादी को वोट कीजिए की विधान सभा दीदारगंज से चंद्रशेखर आजाद लड़ रहा है