Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
एक साल से लगातार फरियादी महिला लगा रही तहसील के चक्कर
पति के मरने के बाद महिला को आज तक नहीं मिली शासन द्वारा आर्थिक सहायता राशि
मध्यप्रदेश
छतरपुर जिले राजनगर तहसील अंतर्गत लखेरी ग्राम के कल्लू नारायण दास अहिरवार अपनी ससुराल वैडरी गया था 29 सितंबर 2021 को कुएं में गिरने से मौत हो गई थी जिसकी लिखित सूचना बमीठा थाना प्रभारी को दी गई थी बमीठा थाना प्रभारी द्वारा मार्ग जामकर पीएम कराकर फरियादी पक्ष को लाश सोप दी थी किन्तु वेवा महिला को दिनांक तक शासन द्वारा आर्थिक सहायता उपलब्ध नहीं कराई गई महिला के चार बच्ची एवं एक पुत्र द्वारा लगातार तहसील के चक्कर काट रही है किंतु जो महिला ने दस्तावेज पेश किए थे वह भी दस्तावेज राजनगर तहसील कार्यालय से गोलमाल है आज महिला ने लिखित आवेदन तहसीलदार महोदय को दीया जिस पर महोदय द्वारा बसारी सर्कल तहसील दार महोदय को जांच कर मुआवजा राशि देने के लिए आदेशित किया है।