Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
भोजपुर के नाहली गांव में विस्फोट से भरभराकर गिरा मकान

गाजियाबाद। भोजपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत नाहली गाँव में जोरदार विस्फोट की आवाज से गाँव में हडकम्प मच गया। नाहली के ग्राम प्रधान कामिल ने बताया कि जिस समय विस्फोट से मकान गिरा है तब उसमें कोई भी नहीं था। विस्फोट के समय मकान में परिवार के सदस्य होते तो बडा हादसा हो सकता था।
विस्फोट नाहली में शकील के मकान में हुआ है। शकील की गाँव में ही किराना के सामान की बडी दुकान है जिसे अपने आवास के बाहरी हिस्से में बनी दुकान से चलाता है। कोल्ड ड्रिंक्स और दूध व मट्ठा की थैलियाँ ठंडी रखने के लिए उसने डीप फ्रीजर रखा हुआ है।
रात किसी समय बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। सभी सदस्यों के सोये रहने के कारण आग का पता नहीं चला। देखते ही देखते आग चारों तरफ फैल गई जिससे इलैक्ट्रोनिक सामान भी चपेट में आ गये। बताया जा रहा है कि डीप फ्रीजर मे हुए जोरदार विस्फोट से पूरा मकान धराशायी हो गया। विस्फोट की आवाज से गांव में हडकम्प मच गया और वहाँ काफी लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने किसी तरह मकान के मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहाँ कई की हालत गंभीर है। भोजपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।