Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
महिला की मौत मायका पक्ष ने हत्या का आरोप लगा किया हंगामा
मुरादनगर। आयुध निर्माणी कर्मचारी की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। परिजन करंट लगने से मौत बता रहे हैं जबकि मृतका के मायके वालों ने हत्या के आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। जानकारी के अनुसार माया पत्नी पुष्पेंद्र आयुध निर्माणी क्षेत्र के आवासीय परिसर में रह रहे थे ससुराल पक्ष का कहना है कि अपने मकान की साफ सफाई करते समय महिला को बिजली का करंट लग गया आनन-फानन में लोगों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया जहां महिला की मौत हो गई। मौत की खबर सुन परिवार में कोहराम मच गया महिला के मायके पक्ष के लोगों ने आकर हंगामा किया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अगर मायके वालों की तरफ से कोई शिकायत दी जाती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।