Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
कनखल के दक्षेश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए शिव भक्तों की भीड़ लगी

हरिद्वार मे महाशिवरात्रि शुभ संयोग,इन खास संयोग के चलते इस बार हरिद्वार के कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर मे फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि त्योहार का महत्व और बढ़ गया है
फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि महापर्व मनाया जाता है. इस साल आज यानी 1 मार्च को यह पर्व मनाया जा रहा है. इस महाशिवरात्रि पर दो शुभ संयोग भी बन रहे हैं. इसमें धनिष्ठा नक्षत्र में परिघ योग और उसके बाद शिव योग बन रहा है. इन खास संयोग के चलते इस बार त्योहार का महत्व और बढ़ गया है. इस शुभ संयोग के बीच शिवरात्रि में पूजा-अराधना शिव भक्तों के लिए विशेष फल प्राप्ति और कल्याणकारी माना जा रहा है.
महाशिवरात्रि 2022 शुभ मुहूर्त
महाशिवरात्रि के त्योहार पर भगवान शिव की पूजा चार प्रहर में करने का विधान होता है. इस बार महाशिवरात्रि प्रातः 3:16 बजे से शुरू होकर और दूसरे दिन यानी चतुर्दशी तिथि बुधवार 2 मार्च को प्रातः 10 बजे समाप्त होगी.
फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि को लेकर हरिद्वार पुलिस प्रशासन की ओर से शिव मंदिरों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शिव मंदिरों में पुलिस बल तैनात किए गये है। सुरक्षाकर्मी श्रद्धालुओं से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रहे है। कई शिव मंदिरों में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है।