Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
डा. अंबेडकर जन्मोत्सव समिति का शुल्क सौ रुपये करने की मांग उठाई

गाजियाबाद, डॉO अंबेडकर मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए डॉO बी आर अंबेडकर समिति महानगर,गाजियाबाद के वर्तमान पदाधिकारियो से अपील करते हुए क़हा है वह सदस्यता शुल्क जो 500/-रुपए है 100/-किया जाय जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति को भी भागेदारी मिल सके वर्तमान शुल्क अंबेडकर विचारधारा के विपरीत है समाज में इस शुल्क के खिलाफ रोष व्याप्त है लोग इसमे संशोधन चाहते है इसलिए चुनाव से पहले आम सभा बुलाकर इस पर चर्चा अनिवार्य है!
मेरा मानना है जहां एक तरफ हम अपने आप को बाबा साहब का अनुयायी मानते है दूसरी तरफ उन्ही के मिशन पर पलीता लगा रहे है हमें यह समझना होगा बाबा साहब ने संविधान में में वंचित समाज को जो अधिकार दिए क्या यह नियम उसके विपरीत नहीं, मै अपने प्रबुध्द समाज के अग्रणी लोगो से अपील करता हूं वह इस सदस्यता नियम का एकजुटता से विरोध करें जिससे गरीब से गरीब व्यक्ति भी अंबेडकर जयंती में अपना योगदान करके गौरान्वित महसूस कर सके इसके लिए अगले रविवार 6/3/2022 को अंबेडकर पार्क में आम सभा बुलाई जानी चाहिए!