Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए ग्लोबमास्टर समय हिंडन एयरपोर्ट से दो विमान गए रोमानिया

गाजियाबाद। ऑपरेशन गंगा के अंतर्गत भारत सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। आज सुबह सी 17 ग्लोबमास्टर समय दो विमानों ने रोमानिया के लिए उड़ान भरी।
गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण वहां फंसे भारतीयों की जान को भी खतरा पैदा हो गया है। जानकारी के अनुसार यूक्रेन में खर्कीव और वहां की राजधानी कीव और अन्य शहरों में लगभग 20000 नागरिक भारत के हैं जो वहां फंसे हुए हैं। भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजियाबाद सांसद वीके सिंह समय चार केंद्रीय मंत्रियों को पोलैंड और रोमानिया में भेजा है ताकि वह वहां की सरकार से तारतम्य बनाकर यूक्रेन की सीमा पार कर इन देशों में आ रहे नागरिकों को भारत भिजवा सकें।
इस कड़ी के अंतर्गत आज सुबह 4:00 बजे सी 17 ग्लोबमास्टर वायु यान ने हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान भरी। इसके बाद लगभग 10:15 बजे एक दूसरे वायुयान में उड़ान भरी। यह दोनों वायु यान रोमानिया में उतरेंगे जहां से भारतीयों को लेकर वापस भारत आएंगे। बताया गया है कि अगले 3 दिन में भारतीयों को लाने के लिए हिंडन एयरपोर्ट से 26 वायु यान की उड़ान होगी।