Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन की मुहिम रंग लाई, मंडल स्तर पर अपील प्राधिकरण का गठन
गाजियाबाद। ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन की मुहिम रंग ला रही है। एसोसिएशन के प्रयास से मंडलीय स्तर पर अपील प्राधिकरण का गठन कर दिया गया है।
गौरतलब है कि डीएलएफ पब्लिक स्कूल राजेंद्र नगर साहिबाबाद मैं अध्ययन कर रहे एक छात्र के पिता राहुल जैन ने जिला शुल्क नियामक समिति के समक्ष शिकायत की थी। नियामक समिति ने सुनवाई करते हुए स्कूल को अपना पक्ष रखने का मौका दिया जिस पर स्कूल ने सहयोग नहीं दिया। नियामक समिति ने पहले 3 जून 2019 को ₹100000 जुर्माना, इसके बाद 2 सितंबर 2020 को पांच लाख रुपया जुर्माना वह तीसरी बार स्कूल की मान्यता खत्म करने की चेतावनी दी गई।
स्कूल ने इस आदेश को उच्च न्यायालय में चुनौती दी। इसके बाद उच्च न्यायालय के आदेश पर जिला शुल्क नियामक समिति ने सभी छात्रों की फीस का निर्धारण करने के बजाए केवल शिकायतकर्ता राहुल जैन की बच्चियों की फीस का निर्धारण किया। इसके बाद मंडल स्तर पर अपील प्राधिकरण के गठन की मांग को लेकर ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवानी जैन ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की जिसके बाद अब मंडल स्तर पर अपीलीय प्राधिकरण का गठन कर दिया गया है। इस कदम से अभिभावकों को काफी राहत मिलने की आशा बंध गई है।