Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
अंधविश्वास के चलते अधेड़ की जान गई

फर्रुखाबाद,
शमशाबाद–थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर महमूद निवासी 50 वर्षीय अधेड़ लालाराम जो तंत्र मंत्र का काम करता था आज दोपहर में अपने घर पर पूजा पाठ कर रहा था ।जिसमें लालाराम ने एक बकरे की बलि दी।
बकरे की बलि देने के कुछ समय बाद। लालाराम की हालत बिगड़ गई । हालत बिगड़ती देख परिजन निजी वाहन से लालाराम/ अधेड़ को सीएससी शमशाबाद लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक अधेड़ के 5 बच्चे हैं जिसमें 2 लड़के 3 लड़कियां मृतक की पत्नी इंदिरा देवी व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने जांच पड़ताल की जिस पर परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया जिस पर पुलिस वापस लौट गई। मृतक सहित पांच भाई है छोटे भाई ज्ञानचंद ने घटना की संबंध में जानकारी दी।