Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
कासगंज जिले के तीन छात्र फसे यूक्रेन में।
वतन वापसी को लेकर परिजनो ने मंदिर में की पूजा

कासगंज – रूस और यूक्रेन के बीच पिछले काफी समय से तनाव चल रहा था, लेकिन गुरूवार को रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया।जिससे यूक्रेन में पढने वाले कासगंज जनपद के तीन छात्र, छात्राए भी फसे हुए हैं।उनके परिजन खासे चिंतित है। परिजनो ने अपने अपने बच्चो को वापसी आने के लिए सलामती की दुआएं मांगी।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज के भी दो छात्र हैं, जिनमें एक छात्रा भी शामिल है। यूक्रेन में फसे कासगंज के छात्रो के नाम शोभित माहेश्वरी पुत्र राजकुमार माहेश्वरी जोकि मिशन चौराहे के रहने वाले हैं, यूक्रेन के विनीसिया में एमबीबीएस तृतीय वर्ष का छात्र है, वह हाँस्टल में रहकर अपनी पढाई कर रहा है।दूसरी छात्रा कासगंज शहर के विश्व बैंक काँलोनी के रहने वाले प्रियदर्शिनी माहेश्वरी की वेटी गर्विता माहेश्वरी भी शामिल हैं, ये भी एमबीबीएस तृतीय वर्ष की पढाई कर रही हैं, तीसरी छात्रा गंदा नगला चौथी पुलिया निवासी मनोज माहेश्वरी की वेटी कोमल है, ये भी यूक्रेन में रह कर पढाई कर रही है। रूस और यूक्रेन के बीच हुए हमले के बाद तीनो छात्रो के परिजन खासे चंतित और परेशान है, उन्होंने मोदी सरकार से माँग की हैं कि उनके बच्चे अपने वतन जल्द से जल्द और सही सलामत पहुंचे वहीं उन्होंने ईश्वर के सामने बच्चो को सलामती की प्रार्थना की है।