Breaking NewsDelhiउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
गाजियाबाद में आर्ट फेयर के लिए डाॅ. अनिल अग्रवाल ने किया आमंत्रित

नई दिल्ली। इंडिया हैवीटेट सेंटर के विजुअल आर्ट गैलरी में चल रहे अवध आर्ट फेयर के चौथे संस्करण के चौथे दिन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित राज्य सभा सांसद डाॅ अनिल अग्रवाल ने देश के 10 से ज्यादा राज्यों के 176 आर्ट वर्क का बहुत ही बारीकी से मुआयना कर उपस्थित आर्टिस्टों के कार्य की सराहना करते हुए उनकी हौसला अफजायी करते हुए अवध आर्ट फैस्टिवल के फाउंडर से अगला संस्करण गाजियाबाद में करने को आमंत्रित कर कला संस्कृति के लिए हर संभव सहयोग की बात कही गयी।
इसके साथ ही आर्मी वाईफ वेलफेयर एसोसिएशन के कला कृतियों की सराहना करते हुए अपनी शुभकामना दी और एक एक आर्टिस्ट से वार्ता करते हुए हर संभव सहयोग की बात कही गयी। अवध आर्ट फैस्टिवल के मीडिया पीआर इंचार्ज पंकज त्रिपाठी ने आर्ट फेयर में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहने के लिए डाॅ अनिल अग्रवाल जी के प्रति आभार प्रकट करते हुए जल्द ही गाजियाबाद में आर्ट फेयर करने की बात कही।