Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
दबंगो की गुंडागर्दी गिरा डाली दीवार भी।

हरिद्वार / हरिद्वार रानीपुर कोतवाली की गैस प्लांट चौकी क्षेत्र के दादुपुर सलेमपुर में कुछ दबंगों ने मिलकर एक प्लॉट की बाउंड्री दीवार हिला हिला कर तोड़डाला इतना ही नहीं पीड़ित पक्ष कि साथ गन्दी गाली गलौज की ओर वहां पर काम कर रहे मजदूरो की भी पिटाई की और जान से मारने की धमकी भी दे डाली पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इमरान पुत्र जरीफ निवासी सलेमपुर महदूद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी आबादी सम्पत्ति में 3 कमरे व चारों ओर बाउण्ड्रीवाल करके मेन गेट लगाया हुआ था।
सम्पत्ति में लगभग 30-35 वर्ष पुराने यूके लिप्टस व आम के पेड़ खड़े है। इमरान ने बताया कि उसका भाई फुरकान मजदूरों से बाउण्ड्रीवाल के अन्दर मकान व दीवार की मरम्मत का कार्य करा रहा था। तभी कासिफ पुत्र राव अहमद उर्फ काला राव नदीम पुत्र राव इदरीश, गुलशेर पुत्र शेर जावेद पुत्र अल्लारक्खा निवासी ग्राम सलेमपुर महदूद मौके पर पहुंचे। और गाली गलौच करते हुए। जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर धक्का मुक्की मारपीट कर दीवार गिराते हुए तोड़फोड़ शुरु कर दी। जिसकी रिकर्डिंग कैमरे में कैद हो गई । फुरकान व मजदूर घर के अन्दर चले गए। आरोप है कि सभी आरोपी अंदर घुस आए और लात घूंसों से मारपीट करने लगे। शोर सुनकर आबाद पुत्र सज्जाद व फरमान आदि मौहल्ले के लोगों ने उन्हें मुश्किल से छुड़वाया। मारपीट में मजदूर शमीम पुत्र सलीम निवासी ज्वालापुर को काफी चोटे आई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।