Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
सरे शाम सर्राफा व्यापारी से हजारों की लूट

फर्रुखाबाद,शमशाबाद
थाना क्षेत्र कसबे में सरे शाम बाइक सवार लुटेरे सर्राफा व्यापारी से थैला लेकर हुए फरार जानकारी के अनुसार शमसाबाद कस्बा के बाजार कला स्थित सूरज प्रसाद सर्राफा एंड कृष्णा गारमेंट्स के प्रोपराइटर राजेंद्र प्रसाद उर्फ राजू निवासी मोहल्ला प्रधानिया टोला की दुकान स्थित है जिसे सर्राफा व्यापारी राजेंद्र प्रसाद उर्फ राजू शाम लगभग 7:00 बजे बंद कर अपने घर जा रहे थे उनके पास एक थैला भी था जिसमें लगभग ₹90000 नगद बस ₹75000 के जेवरात थे तथा झोले के अंदर तिजोरी की चाबी ब एक अन्य दुकान की चाबी भी थी जैसे ही सर्राफा व्यापारी अपने घर से कुछ ही कदम की दूरी पर पहुंचे तभी वहां पहले से बाइक पर सवार दो लुटेरों ने व्यापारी के हाथ से थैला छीन लिया और फरार हो गए इस घटना से सर्राफा व्यापारी के होश उड़ गए और कस्बे में दहशत फैल गई, इस घटना की सूचना व्यापारी ने पुलिस को दी, जिस पर जांच पड़ताल करने के लिए कस्बा इंचार्ज आंसू पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, और वहां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाली, लेकिन किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाए, पुलिस की निष्क्रियता के चलते शहर में इस तरीके की घटनाएं आम बात हो चुकी हैं लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस के कानों में जूं नहीं रेंग रही है डेढ़ माह पूर्व एक महिला व्यापारी कंचन रस्तोगी के साथ लाखों की लूट हो चुकी है पुलिस उसमें भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची थी और आज तक उस लूट का कोई खुलासा नहीं कर पाई है, आए दिन हो रही घटनाओं से कस्बे के व्यापारियों में दहशत का माहौल है,