Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
भूसा बिक्री घर मे मिला शव..मचा हडकंप
मिर्जापुर। भूसा रखने वाले घर मे शव मिलने से क्षेत्र मे मचा हडकंप। मामला लालगंज थाना क्षेत्र के कस्बा लालगंज का है। आज सुबह विजय गुप्ता के खेत मे बने कमरे मे शव मिलने से क्षेत्र सनसनी फैल गयी,मौके पर पुलिस पहुंच कर शिनाख्त मे जुट गयी, जिसका शिनाख्त बसंत लाल उर्फ अल्ली पुत्र स्व0 मिठाई लाल निवासी लालगंज थाना लालगंज के रुप मे हुआ। शव की सूचना पर पुलिस पुलिस अधीक्षक तथा अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, क्षेत्राधिकारी लालगंज व प्रभारी निरीक्षक लालगंज मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर किया जांच । मौके पर फील्डयूनिट,डॉग स्क्वॉड भी रहा मौजूद। वही पुलिस अधीक्षक ने कहा की घटना के संबंध में छानबीन एवं पूछताछ की गयी,तो मृतक बसंत लाल सब्जी का कारोबार करते थे, प्रथम दृष्टया सिर में आई चोट के कारण मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है, शव को कब्जे मे लेकर पीएम हेतु भेज दिया गया खुलासे के लिए एक टीम गठित कर दी गयी जल्द ही खुलासा कर दी जायेगी।