Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीय
सामाजिक एवं मानव सेवा समिति (रजि.) के तत्वावधान में मतदान जागरूक अभियान चलाया गया

इटावा_सामाजिक एवं मानव सेवा समिति के तत्वावधान में पुरबिया टोला में मतदान जागरूक अभियान चलाया गया, कार्यक्रम का आयोजक द टारगेट क्लासेज एन एजुकेशनल इंस्टीट्यूट रहा।
अभियान की शुरुआत नगर पालिका परिषद, इटावा के सफ़ाई एवं खाद्य निरीक्षक आनंद कुमार और अभियान की अध्यक्षता संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष सौम्य वर्मा तरुन (समाजसेवी) ने की। अभियान में द टारगेट क्लासेज एन एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के प्रबंधक रितेश कुमार, सुब्रत कुमार व लगभग आधा सैकड़ा बालक- बालिकाओं ने नागरिकों को अपने मतदान करने के लिए जागरूक किया।
ब्यूरो रिपोर्ट_सुशील कुमार इटावा