Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
अमृतपुर विधान सभा सपा से चुनाव लड़ रहे डॉक्टर जितेंद्र यादव के चुनाव प्रचार में रोड शो में दिखीं अभिनेत्रियां

फिल्मी अभिनेत्री प्रीती झिगियानी एवं रिया सचदेवा ने रोड शो करके सपा प्रत्याशी डॉ जितेंद्र यादव का जमकर चुनाव प्रचार किया। अभिनेत्रियों को देखने के लिए भीड़ उमड़ी अभिनेत्रियों ने थाना व कस्बा अमृतपुर से रोड शो की शुरुआत की। अभिनेत्रियों को देखने के लिए युवकों की भीड़ उमड़ी परिवार की महिलाओं ने छतों से अभिनेत्रियों को देखा।
अभिनेत्रियों ने भी हाथ हिला कर लोगों का अभिवादन किया। इससे पूर्व अभिनेत्रियों ने मेडिकल कॉलेज में मीडिया से वार्ता की। अभिनेत्री प्रीती झिगियानी ने पत्रकारों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि डॉक्टर जितेंद्र यादव यहां सपा से खड़े हैं वह मेरे बड़े भाई के समान हैं। डॉ जितेंद्र यादव दिल से समाज सेवा करते हैं देश को व जनता को ऐसे इंसान की जरूरत है।
मैं डॉ जितेंद्र यादव को चुनाव में सपोर्ट करने आई हूं उनके चुनाव प्रचार के लिए रूट मार्च करूंगी। अभिनेत्री रिया सचदेवा ने बताया कि डॉक्टर जितेंद्र यादव की जितनी तारीफ की जाए कम है वह काफी बुद्धिमान व भले इंसान हैं उन्होंने पावर में न रहते हुए भी काफी समाज सेवा की है। डिग्री कॉलेज व अस्पताल खुलवाए हैं श्री यादव को आगे बढ़ने का मौका मिलना चाहिए। मैं चुनाव के आखिरी समय तक डॉक्टर जितेंद्र यादव के चुनाव चिन्ह साइकिल का प्रचार करूंगी।
इसी दौरान समाजवादी छात्र सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेहा यादव ने डॉ जितेंद्र यादव सहित अन्य तीनों प्रत्याशियों को चुनाव जिताने की अपील करते हुए कहा कि मैं सपा प्रत्याशियों का प्रचार कर रही हूं। वार्ता के दौरान सपा के महासचिव मंदीप यादव मीडिया प्रभारी इलियास मंसूरी एवं डॉ जितेंद्र यादव के निजी सचिव मोहम्मद आफक मौजूद रहे। डॉ जितेंद्र सिंह यादव एवं उनकी पत्नी ब्लाक प्रमुख श्रीमती रंजना यादव आदि समर्थकों ने क्षेत्र में साइकिल चुनाव चिन्ह के लिए वोट मांगे।