Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद ललितपुर में कई चुनावी आम सभा की। बसपा अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा।
पहले सपा के गुंडे सरकारी राशन खा जाते थे ।

ललितपुर।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ललितपुर के गिन्नौटबाग में जनसभा की। यहां उन्होंने उत्तर प्रदेश में चल रही सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी। सीएम योगी ने कहा कि पूरी दुनिया कोरोना लड़ रही थी,तब भाजपा सरकार ने कोरोना की वैक्सीन मुफ्त दी। उत्तर प्रदेश में वैक्सीन की पहली डोज शत-प्रतिशत लगायी जा चुकी है। दूसरी डोज 75 प्रतिशत लोगों को मिल चुकी है। सपा के लोग बोलते थे कि ये भाजपा की वैक्सीन है।अब इस वैक्सीन ने ही लोगों की जान बचाई। कोरोना काल में भाजपा के पदाधिकारी जनता के बीच गए और हाल जाना। क्या सपा और बसपा का कोई व्यक्ति आप को देखने आया था? सीएम योगी ने कहा कि पहले की सरकार में लोग भूख से मरते थे। डबल इंजन की सरकार ने दो बार राशन दिया। पहले सरकारी राशन सपा के गुंडे खा जाते थे। 2017 के पहले राशन नहीं मिलता था । लोगों को राशन देने का काम भाजपा सरकार ने किया।