Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
सपा सरकार बनने पर युवाओं मिलेगा रोजगार -रामबिलास रजक

ललितपुर(यूपी) – समाजवादी पार्टी 227 विधानसभा महरौनी के प्रत्याशी रामबिलास रजक द्वारा ब्लॉक मड़ावरा के अंतर्गत आने वाले नाराहट क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जाकर लोगों से वोट मांगे। उनके द्वारा कहा गया कि समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश में सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार, नौकरी देना प्राथमिकता होगी। साथ ही उनके समर्थकों और समाजवादी पार्टी के नेता और पदाधिकारियों के द्वारा लोगों को समाजवादी सरकार के कार्यों के साथ समाजवादी पार्टी द्वारा किए गए वादे गिनाए जा रहे हैं। उनके द्वारा वर्तमान सरकार की नाकामियों को भी बताया जा रहा है। और लोगों द्वारा समाजवादी पार्टी के चुनाव निशान साइकिल को पसंद भी किया जा रहा। सपा मड़ावरा ब्लाक के नेता, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक गांव की गली-गली और घर-घर जाकर समाजवादी पार्टी का तूफानी जनसंपर्क कर लोगों से वोट मांगा जा रहा है। इस दौरान उनके द्वारा कहा जा रहा है कि जिस तरह खाद की किल्लत से किसान परेशान रहा है यह बात किसी से छिपी नहीं है। सपा सरकार बनने पर खाद की कोई किल्लत नहीं होगी साथ ही प्रत्येक किसान को एकड़ के हिसाब से एक खाद की बोरी मुफ्त दी जाएगी।