Breaking Newsराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
संदिध अवस्था मे नहर में मिला मासूम का शव ,हत्या।

बरेली -बहेड़ी मे संदिध अवस्था मे 3 वर्षीय मासूम सिवान मलिक का शव पुलिस ने क्षेत्र गाँव ढकिया से बरामद कर लिया है। मासूम की हत्या उसके पिता तारिक मलिक ने ही की था।
जानकारी के अनुसार मृतक के पिता ने बताया सिवान मलिक काफी बीमार रहता था और इस बीमारी के चलते तारिक काफी कर्जदार हो गया था। इसी के चलते उसने बच्चे को मारने का फैसला लिया।
मंगलवार वह अपनी मोटरसाइकिल पर बच्चे को बिठाकर उत्तराखंड से अपने मूल गांव ढकिया में खेत के समीप नहर में बच्चे को डुबोकर मार डाला और उसका शव वहीं छोड़कर घर आ गया, बाद में उसने बच्चे के लापता होने की खबर पुलिस को दे दी। पुलिस ने जब मुड़िया, बहेड़ी टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो तारिक बच्चे को ले जाता हुआ नजर आया।