Breaking Newsराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
लापता बेटी की सुध नहीं ले रही पुलिस- विकलांग मां की पुकार
साहिबाबाद। शहीद नगर की रहने वाली फातिमा जहरुद्दीन की बेबा है तथा विकलांग है।फातिमा का आरोप है कि थाना साहिबाबाद पुलिस उसकी 15 साल की बेटी को तलाशने में दिलचस्पी नहीं ले रही। वह दर दर की ठोकरें खा रही है और उसकी पुलिस नहीं सुन रही। जानकारी के अनुसार फातिमा की रिपोर्ट तो साहिबाबाद पुलिस ने दर्ज की है जिसकी एफ आईआर नंबर 0154 है। लेकिन पुलिस बेटी को नहीं तलाश रही। फातिमा विकलांग विधवा है तथा उसकी 15 साल की बेटी मुस्कान के 30 जनवरी22 से लगता है। उसका आरोप है कि उसको एहसान पुत्र उस्मान उसकी नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर ले गया है। वह इस संबंध में कई दफा थाना साहिबाबाद पुलिस तथा अन्य अधिकारियों से मिली लेकिन उसकी बेटी नहीं खोजी गई। अब हार तक करके उसने एसएससी गाजियाबाद को सोमवार को एक प्रार्थना पत्र दिया है तथा अपनी बेटी की तलाशने के लिए फरियाद की है।इस पत्र की प्रति यूपी के मुख्यमंत्री ,आईजी उत्तर प्रदेश पुलिस तथा महिलाएं आयोग को भी भेजी गई है।