Breaking Newsराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
अल्प संख्यक प्रदेश अध्यक्ष के आने से कर्करताओं में छाई मायूसी।
फर्रुखाबाद,शमशाबाद कस्बे के मोहल्ला सय्यदवाङा मे शाही जामा मस्जिद के पास अल्प संख्यक प्रदेश अध्यक्ष इमरान प्रताप गढ़ी के स्वागत के लिए सुबह से ही कार्यकर्ताओ ने पहुचकर हेलीपैड बनवाया । सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष मनोज भाटी फ़ोर्स के साथ मौजूद रहे । फायर बर्गेड व अग्नि शमन यत्र फ़ोर्स भी मौके पर मौजूद रहा । इमरान प्रताप गढी को देखने के लिए दर्शको को भारी संख्या में भीड़ लगी रही । पुलिस दर्शको को हैलीपैड से दूर रखने के लिए खदेडती रही । मौके पर 192 कायमगंज विधान सभा कांग्रेस महिला प्रतियाशि अपने कार्यताओ के साथ डटी रही । सभी कार्यकर्ता फ़ोन से लगातार सम्पर्क बनाये रहे । लगभग 4बजकर 45 मिनट पर इमरान प्रताप गढ़ी का हैलीकॉप्टर हैलीकॉप्टर से न आने की जानकारी होने पर दर्शको में मायूसी छा गई । देखते ही देखते मौजे से सभी दर्शक वापस घर लौट गए । कांग्रेस कार्यताओ ने बताया किसी कारणवश देर हो जाने के कारण कार से आ रहे है । कस्बे एक गेस्ट हॉउस में बैठक की जाएगी ।