Breaking Newsराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
अयोध्या, काशी, वाराणसी की तर्ज पर होगा सोरों का विकास-.योगी
बीजेपी सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ कोरोना काल में सपा, कांग्रेस, बसपा कहीं नजर आई बोले बीजेपी ने सबको फ्री वैक्सीन दी

कासगंज,
भारतीय जनता पाटी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कासगंज में पहुंचे। जहां भगवान वराह की पवित्र स्थली सोरों के मेला ग्राउंड में बीजेपी के सदर विधान सभा प्रत्याशी देवेन्द्र राजपूत के समर्थन में जनसभा कर वोट मांगने की अपील की। इस दौरान उन्होंने सपा सरकार पर तीखे प्रहार किये।
सोरों के मेला ग्राउंड में जनसभा करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाद का भाजपा समर्थको ने जोरदार स्वागत किया।जनता को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने सभा को संबोधन से पूर्व
भगवान वराह को नमन करते हुए कहा की यह धरती पर अवतार राक्षसों का वध करने के लिए भगवान अवतार लिया था में इस धरती को नमन करता हु,काशी मथुरा वाराणसी की तर्ज पर यहां विकास की गंगा बहेगी।
यूपी से अब पलायन नहीं होता है, अब कर्फ्यू नहीं लगता कांवड़ यात्रा निकलती है – सीएम योगी5 साल में एक भी दंगा नहीं हुआ है।एसपी ने आतंकियों से केस वापस लिए।किसानो की खुशाली के लिए सरकार काम कर रही है।एसपी, बीएसपी, कांग्रेस कोरोना काल में नज़र नहीं आये, बीजेपी ने सबको फ्री वेक्सीन दिया जा रहा है।
डबल इंजन की सरकार में फ्री में वेक्सीन है।बीजेपी ने दंगा मुक्त भय मुक्त प्रदेश बनाया है।10 मार्च को बीजेपी प्रचंड बहुमत से सरकार बना रही है।