Breaking Newsराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
साढ़े तीन हजार ने जमा नहीं कराए असलहे, जारी होगा नोटिस

गाजियाबाद। विधानसभा चुनाव के पहले शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए थानों में असलहे जमा कराने के आदेश चुनाव आयोग ने दिए थे। आदेश के बावजूद करीब साढ़े तीन हजार लाइसेंस धारकों ने असलहे जमा नहीं कराए। अब ऐसे लोगों को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।
जिले में 14 हजार से अधिक लाइसेंसी असलहे हैं। दिसंबर में आदेश आने के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन ने लाइसेंस धारकों को नोटिस भेजकर असलहा जमा कराने के लिए कहा था। जनवरी में अधिसूचना जारी होने तक 10 हजार 518 असलहा धारियों ने थानों और पर असलहे जमा करा दिए थे। एसपी देहात ईरज राजा ने बताया कि जिले में 95 प्रतिशत के करीब असलहे जमा कराए गए हैं। बैंक सुरक्षा गार्ड, सुरक्षा में लगे कर्मी या जिन लोगों ने जान को खतरा बता आवेदन किया था उन लोगों को छूट दी गई थी। करीब पांच सौ लाइसेंस धारी ऐसे हैं जो कहीं बाहर रह रहे हैं। इस लिए ऐसे लोगों के असलहे जमा नहीं कराए जा सके। एडीएम सिटी विपिन कुमार ने बताया कि ऐसे लोग जिन्होंने आदेश के बाद भी बिना कोई भी उपयुक्त कारण बताए असलहा थाने में जमा नहीं कराया है उन्हें नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण लिया जाएगा। यदि जवाब नहीं दिया गया तो कार्रवाई की जाएगी। 10 मार्च को मतगणना के बाद असलहे वापस दिए जाएंगे।