Breaking Newsराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
ब्लाक संसाधन मामन में मतदाता जागरूकता के लिए बच्चों ने पोस्टर, स्लोगन और रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

ताखा/इटावा_स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय मतदाता जागरूकता पोस्टर, स्लोगन, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र मामन में किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र कुमार भारती ने संकुल स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रतिभाग करने के निर्देश दिए है । 20 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक करने हेतु इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है ,जिससे निर्वाचन आयोग के लक्ष्य के अनुरूप मतदान हो सके। प्राथमिक स्तर की स्लोगन प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय अघीनी की छात्रा भावना ने प्रथम, प्राथमिक विद्यालय बकौली की छात्रा इति ने द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय मोहरी की छात्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा प्राथमिक स्तर की पोस्टर प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय राजापुर की छात्रा दीप्ति ने प्रथम, प्राथमिक विद्यालय अघीनी की छात्रा टिंकल ने द्वितीय, उच्च प्राथमिक विद्यालय बकौली की छात्रा अनूपा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उच्च प्राथमिक स्तर की स्लोगन प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय अघीनी के छात्र सचिन कुमार ने प्रथम, उच्च प्राथमिक विद्यालय सोरों की छात्रा शुभी ने द्वितीय,उच्च प्राथमिक विद्यालय बकौली की छात्रा खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा पोस्टर प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला पंछी के छात्र अनुराग यादव ने प्रथम, उच्च प्राथमिक विद्यालय ऊसराहार की छात्रा कामिनी कश्यप ने द्वितीय, उच्च प्राथमिक विद्यालय सोरों की छात्रा नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय सोरों की टीम प्रथम, उच्च प्राथमिक विद्यालय अघीनी की टीम द्वितीय, उच्च प्राथमिक विद्यालय बकौली की टीम तृतीय स्थान पर रहीं।एआरपी अनिल दुबे ने समस्त विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर ब्लॉक स्काउट शिक्षक अवनीश दुबे,संकुल शिक्षक देवेश त्रिवेदी, संकुल शिक्षक राजकुमार, संकुल शिक्षक अमित सिंह, ब्रजेश यादव, योगेन्द्र चौहान, मोहित दुबे, शिवकुमार समेत कई शिक्षक मौजूद रहे ।