Breaking Newsराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
संयुक्त किसान मोर्चा ने ‘बीजेपी को सजा दो अभियान किया चालू
ताखा/इटावा। संयुक्त किसान मोर्चा ने ‘बीजेपी को सजा दो अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज ताखा तहसील के केशोपुरा ,नगला लौटे ,नगला डलू, ठकुरीपुरा, कोठी बजार, नगला गौंडा़ और रिदौली मैं सभाएं की। सभाओं को किसान सभा के पूर्व जिला अध्यक्षों नाथूराम यादव और विश्राम सिंह ,ताखा तहसील के अध्यक्ष डॉक्टर विश्राम सिंह ,विनोद कुमार ,अजित प्रताप सिंह ,ओवेन्दृ सिंह , शिववचन उर्फ बच्चू, मिथिलेश कुमारी आदि ने संबोधित किया। वक्ताओं ने अधिसंख्य किसानों का धान घोषित मूल पर ना खरीदे जाने, देश में सबसे महंगी बिजली दरे यूपी में होने, रसायनिक खादों की आपूर्ति नहीं कर पाने, जानलेवा महंगाई ,बेरोजगारी ,आर्थिक तबाही, धर्म के नाम पर जनता में नफरत फैलाने जैसे मुद्दों पर बीजेपीनीत योगी सरकार को घेरा और जनता से 20 फरवरी को होने वाले मतदान में बीजेपी को धूल चटाने की अपील की। लोक गायक ज्ञान सिंह और बृजेश शर्मा ने किसानों, गरीबों की समस्याओं को अपने गीतों के माध्यम से उठाया जिसे जनता ने सराहा और बीजेपी को हराने का निश्चय किया।