Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
सोसायटी का मेटेनेंस चार्ज जमा न करने वालों का कटेगा पानी का कनेक्शन
गुलमोहर आरडब्लूए ने जीडीए के वीसी को सौंपा शिकायती पत्र

29 फ्लैटधारकों पर 25 लाख से ज्यादा बकाया
गाजियाबाद। महानगर राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एनक्लेव आरडब्लूए ने सोसाइटी का मेंटेनेंस चार्ज जमा न करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है। आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष मनवीर चौधरी व सचिव विनम्र जैन ने सक्षम अधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए बकायेदारों के खिलाफ कार्यवाही में सहयोग मांगा है। शिकायती पत्र की छाया प्रति मुख्यमंत्री सहित डीएम व एसएसपी को भी भेजी है।
जानकारी के मुताबिक गुलमोहर एनक्लेव में रहने वाले लगभग साढ़े छह सौ परिवारों में से कुछ परिवारों ने पिछले काफी समय से सोसाइटी का मेंटेनेंस चार्ज नहीं चुकाया है। मेंटेनेंस चार्ज न मिलने के कारण सोसायटी द्वारा संभाली जाने वाली व्यवस्था में भी बाधा उत्पन्न हो रही है। अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोसाइटी में 29 फ्लैट धारकों पर लगभग साढ़े 25 लाख रुपए से ज्यादा मेंटेनेंस चार्ज बकाया है। बार-बार मेंटेनेंस चार्ज जमा करने का आग्रह करने के बाद भी बकाएदार आरडब्लूए कार्यालय में धनराशि जमा नहीं कर रहे हैं। इस संबंध में एक शिकायती पत्र गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को सौंपा गया है जिसमें यूपी अपार्टमेंट एक्ट 2010 की उपधारा 20(2) का हवाला देते हुए प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से बकायेदारों के फ्लैटों की पानी व अन्य बुनियादी सुविधाओं को बंद करने में सहयोग की अपील की गई है। साथ ही बुनियादी सुविधाओं को बन्द किये जाने पर बकायेदारों द्वारा विवाद उत्पन्न किये जाने की आशंका को देखते हुए पुलिस बल की भी मांग की है। सचिव विनम्र जैन ने बताया कि कुछ बकायेदारों द्वारा मेंटेनेंस चार्ज जमा न किए जाने से सोसाइटी के अन्य फ्लैटधारकों को भी बढ़ावा मिलने की आशंका रहती है, जिस पर सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा। साथ ही बकायेदारों द्वारा बकाया मेंटेनेंस चार्ज जमा करने पर फ्लैट की बुनियादी सुविधाओं को पुनः चालू कर दिया जाएगा।