Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
मुरादनगर से गठबंधन प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार मुन्नी को मिल रहा है भारी जनसमर्थन

आप अभी तक
गाजियाबाद। मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र से सपा रालोद गठबंधन के प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार मुन्नी को सभी जातियों और वर्ग में भारी जनसमर्थन मिल रहा है। मालीवाडा, रामागढी, प्राणगढी और दीनागढी में उन्हें जाटव समाज ने समर्थन व्यक्त किया।
सुरेंद्र कुमार मुन्नी ने महरौली, नेहरू नगर थर्ड, राजापुर गांव में वाल्मीकि समाज, सेक्टर 23 मैं ब्राह्मण समाज और कवि नगर सी ब्लॉक स्थित गुरुद्वारा में जनसंपर्क कर लोगों से मतदान के लिए अपील की। रामागढी प्राणगढी में जाटव समाज के लोगों ने श्री मुन्नी को समर्थन देने का घोषणा की। इस अवसर पर कमल सिंह जाटव और लक्ष्मण सिंह जाटव के अलावा जाटव समाज के काफी लोग मौजूद रहे।