Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
शैक्षणिक संस्थान 30 जनवरी तक रहेंगे बंद
आप अभी तक
गाजियाबाद। कोविड संक्रमण के केसों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थान 30 जनवरी तक बंद रहने के आदेश जारी कर दिए हैं।
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी के आदेश सभी जिलों के डीएम को भेज दिए गए हैं जिनमें शैक्षणिक संस्थान 30 जनवरी तक बंद रखने के लिए कहा गया है। पूर्व में 23 जनवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद रखने के आदेश थे। इस कॉल में ऑनलाइन क्लास चलती रहेगी।
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव श्री अवस्थी ने अपने आदेश में कहा है कि प्रदेश सरकार के आदेशों का सख्ती के साथ पालन किया जाए। कोई शैक्षणिक संस्थान इस दौरान खुला पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।