Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
सुशांत गोयल, सुदेश शर्मा और सुनील शर्मा ने दाखिल किया नामांकन

नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन आज कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत गोयल, रालोद के सुदेश शर्मा और भाजपा प्रत्याशी सुनील शर्मा ने आज अपना नामांकन दाखिल किया।
गाजियाबाद सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत गोयल ने अपने दो प्रस्तावकों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पूर्व उन्होंने घंटाघर के पास अपने मुख्य चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। इसके अलावा मोदीनगर सीट से रालोद प्रत्याशी पूर्व विधायक सुदेश शर्मा ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। साहिबाबाद से भाजपा प्रत्याशी सुनील शर्मा समर्थकों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।
इसी के साथ नामांकन प्रक्रिया में तेजी आ गई है। मुरादनगर से भाजपा प्रत्याशी अजीत पाल त्यागी 19 जनवरी को नामांकन दाखिल करेंगे। गाजियाबाद से भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग कल नामांकन दाखिल करेंगे।
इसके अलावा सुभाष वादी पार्टी के मोदीनगर से प्रत्याशी मनोज कुमार शर्मा ने भी नामांकन दाखिल किया। उनके साथ पार्टी के अध्यक्ष सत्येंद्र यादव व अन्य समर्थक मौजूद रहे।