Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
भाजपा में अतुल गर्ग व सुनील शर्मा के विरोध में उठे बगावत के स्वर
आप अभी तक
गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी से समाजवादी पार्टी की तरफ मची भगदड़ के बाद दबाव में आए भाजपा नेतृत्व ने सभी विधायकों का टिकट दोबारा कर तो दिया है लेकिन कई सीटों पर खुले तौर पर बगावत के स्वर सामने आ गए हैं।
साहिबाबाद सीट पर पूर्वांचल समाज के प्रमुख नेता पूर्व आईएएस सच्चिदानंद सिन्हा जो साहिबाबाद सीट से टिकट मांग रहे थे उनके समर्थन में पूर्वांचल समाज के लोगों ने कड़कड़ाती ठंड में इंदिरापुरम थाने पर प्रदर्शन करते हुए खुले तौर पर भाजपा के खिलाफ बगावत का बिगुल बजा दिया है। पूर्वांचल समाज के लोगों का कहना है कि श्री सिन्हा को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ाया जाएगा। बगावत की स्थिति गाजियाबाद सदर सीट पर भी बन रही है जहां अतुल गर्ग के खिलाफ शहर में पंपलेट बांटे गए हैं जिनमें कहा जा रहा है कि मोदी योगी से बैर नहीं अतुल गर्ग की खैर नहीं। बाकी सीटों पर भी कुछ ऐसी ही स्थिति बनी हुई है। भाजपा कार्यकर्ताओं में उठ रहे विरोध के स्वर यदि ऐसे ही बनी रहे तो भाजपा के सामने 2017 का इतिहास दोहराना काफी मुश्किल होगा।