Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
सुनील भराला की उपेक्षा के विरोध में ब्राह्मण समाज ने भाजपा से दिया इस्तीफा

आप अभी तक
मेरठ। राष्ट्रीय परशुराम परिषद के संस्थापक अध्यक्ष सुनील भराला को भाजपा द्वारा टिकट न दिए जाने के विरोध में ब्राह्मण समाज के अनेक नेताओं ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। सुनील भराला समर्थन में जारी एक बयान में कहा गया है कि उन्होंने भाजपा और संघ के लिए काफी काम किया है। इसके अलावा कोरोना काल मैं भी वे समाज सेवा में आगे रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें प्रत्याशी न बनाकर भाजपा ने ब्राह्मण समाज का अपमान किया है। इस बात के विरोध में ब्राह्मण समाज के लोगों ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की है।