Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
गार्गा क्रिएशन द्वारा आयोजित किया गया आयरन पिलर अवार्ड सम्मान समारोह

गाजियाबाद में गार्गा क्रिएशन द्वारा आयरन पिलर अवार्ड सम्मान समारोह व डांस प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया.कार्यक्रम की शुरुआत मनीष गोयल जी,प्रवीण बत्रा जी,अमित गर्ग जी ऑर्गनाइजर रिया सिंह जी व गार्गा क्रिएशन के प्रबन्धक रोहित राजपूत द्वारा दीप प्रजव्बलित कर की गई। सम्मान समारोह मे गाजियाबाद की जानी मानी हस्तियां प्रवीण बत्रा जी,शांति सिंह जी,अमित गर्ग जी,मनीष गोयल जी निधि वर्मा जी की मौजूदगी में गार्गा क्रिएशन द्वारा वरिष्ठ समाजसेवी प्रवीण बत्रा समाजसेवी सीमा कुशवाह, सीमा सैनी,प्रीती पांचाल व अध्यापक राजू सर,निखिल गुप्ता जी,पवन सर,नितिन सर और बेस्ट मॉडल ऑफ द ईयर लवि राज को ससम्मान सम्मानित किया गया। शो के संचालक डॉ. विजय राज जी ने सभी सम्मानित लोगों का परिचय लिया। रोहित राजपूत ने बताया कि उत्तरप्रदेश के विभिन्न जिलों से समाजसेवी, अध्यापक, डॉक्टर बिज़नेसमेन, एड्वोकेट, जैसे जनता की सेवा करने वाले लगभग 55 महानुभावो को गार्गा क्रिएशन द्वारा सम्मानित किया। अमित गर्ग जी ने गार्गा क्रिएशन की टीम को आशिर्वाद स्वरूप प्रत्येक वर्ष इस कार्यक्रम को करने व हर तरीके से सहयोग का आश्वासन दिया। रोहित राजपूत व रिया सिंह द्वारा बेस्ट एंकर ऑफ एन सी आर नीता भार्गव जी को दिया गया. और बेस्ट मॉडलिंग एजेंसी का अवार्ड मल्टी- टैलेंटिड चिराग चौधरी जी और शो के संचालक विजय राज जी को बेस्ट डॉक्ट्रेट अवार्ड डॉ. विजय राज जी को दिया गया
आयोजनकर्ता रिया सिंह ने सभी लोगों का अभिनन्दन व धन्यवाद किया और आगे भी ऐसे कार्यकर्मों का आयोजन किया जाता रहेगा और कहा कि प्रत्येक क्षेत्र के महानुभावों का साथ होना जरूरी है शो मे मुख्य रूप से सौम्या जिंदल,पिंटू चौहान,मीना थापा,कशिश सिंह व अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।