Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
निगम पार्षद दिलशाद मलिक बसपा छोड़कर गए सपा में

आप अभी तक
गाजियाबाद। अर्थला वार्ड 44 के निगम पार्षद दिलशाद मलिक ने बहुजन समाज पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है।
बहुजन समाज पार्टी की तरफ से निगम कार्यकारिणी सदस्य और वार्ड 44 अर्थला से पार्षद दिलशाद मलिक ने आज साथियों सहित समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली। बसपा छोड़कर सपा में जाते हुए दिलशाद मलिक ने कहा कि बसपा अपने रास्ते से भटक गई है। समाज की सेवा करने के लिए उन्होंने सपा में शामिल होने का कदम उठाया है। दिलशाद मलिक का कहना था कि अभी कई और लोग भी बसपा छोड़कर सपा में जाएंगे। सपा जिलाध्यक्ष राशिद मलिक और महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी ने उन्हें सपा की सदस्यता दिलाई।