Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
सपा से गठबंधन कर भाजपा को हराएंगे:चंद्रशेखर
चंद्रशेखर आजाद के आने से गठबंधन को मिली और मजबूती

समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर सियासी हलचल तेज हो गई है। आज़ाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्र शेखर आजाद सपा मुख्यालय पहुंचे हैं। चंद्र शेखर आजाद ने कहा कि सपा से गठबंधन कर भाजपा को हराएंगे। गठबंधन की सीटें कितनी होंगी या मिल बैठकर तय की जाएंगी। बहुजन समाज पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने जिस तरह पार्टी छोड़ी है उससे यह बात स्पष्ट दिखाई दे रही है कि पार्टी के कैडर वोट बैंक में बिखराव आ रहा है। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद ने समाजवादी पार्टी के साथ हाथ मिलाने की घोषणा कर बसपा में हलचल मचा दी है। कल भी गाजियाबाद के तीन प्रमुख नेताओं ने बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है। गाजियाबाद में बसपा के कुछ और नेताओं के सपा में या आजाद समाज पार्टी में जाने की चर्चा चल रही है। बसपा के सामने गाजियाबाद सदर सीट से उम्मीदवार सुरेश बंसल के कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद एक नया संकट खड़ा हो गया है। आने वाले 2 दिनों के अंदर चंद्रशेखर के नए राजनीतिक कदमों से बसपा में उथल-पुथल मच ने की संभावना व्यक्त की जा रही है।