Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय ने भी किया बसपा से किनारा
आप अभी तक
गाजियाबाद। बहुजन समाज पार्टी में कैबिनेट मंत्री रहे रामवीर उपाध्याय ने बहुजन समाज पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
बसपा प्रमुख मायावती को लिखे पत्र में रामवीर उपाध्याय ने कहा है कि पिछले काफी दिनों से पार्टी में उनकी उपेक्षा की जा रही थी। पार्टी अध्यक्ष से समय मांगने पर भी उन्हें मिलने का समय नहीं दिया गया। अपनी उपेक्षा से तंग आकर उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है। गौरतलब है कि रामवीर उपाध्याय के पुत्र पहले ही भाजपा में शामिल हो गए थे।