Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
रालोद ने जारी की 14 प्रत्याशियों की सूची

आप अभी तक
गाजियाबाद। सियासी समर में लगातार तेजी आ गई है। आज रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने भी 14 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है।
भाजपा छोड़कर रालोद में आए अवतार सिंह भड़ाना को जेवर, फतेहपुर सीकरी से ब्रजेश चाहर, इगलास से सुमन दिवाकर, देर से रोहित प्रताप, छाता से तेजपाल सिंह, मथुरा से विनीत नारायण, खतौली से अभिषेक सिंह, बड़ौत से अश्वनी तोमर, सादाबाद से प्रवीण पूनिया, खैर से भगवती प्रसाद, मांट से योगेश नौहवार, गोवर्धन से प्रीतम सिंह, बागपत से अहमद हमीद और छपरौली से रामकुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। जयंत चौधरी की तरफ से बताया गया है कि बाकी उम्मीदवारों की सूची भी जल्द जारी कर दी जाएगी।