Breaking Newsउत्तर प्रदेशमुरादनगरराष्ट्रीय
धरना भूख हड़ताल जारी मीडिया हाउसों के लोग पहुंच रहे हैं

मुरादनगर। उखलारसी श्मशान घाट पीड़ितों की अभी तक शासन स्तर से कोई सुनवाई नहीं हुई लेकिन अब इस मामले में स्थानीय मीडिया द्वारा प्रकाशित प्रसारित समाचारों का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय मीडिया के लोग इस भयावह मानव जनित हादसे के बारे में यहां पूरे मामले की जानकारी लेने के लिए मुरादनगर पहुंचे हैं और पूरे मामले की जानकारी जुटाई जा रही है ।अब इस मामले को कई मीडिया हाउस बड़े स्तर पर उठाने की तैयारी कर रहे हैं ।कई हिंदी अंग्रेजी अखबारों चैनलों के प्रतिनिधि बुधवार को यहां पहुंचे। और पूरे मामले की जानकारी पीड़ित परिवारों की महिलाओं से ली ।3 जनवरी 2021 को नगर पालिका परिषद द्वारा श्मशान घाट में बनाया गया बरांडा गिरने से 25 लोगों की मृत्यु हो गई थी इससे अधिक घायल थे। लोगों ने मृतकों के शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया था। लोगों के क्रोध को देखते हुए शासन प्रशासन के आला अधिकारी यहां पहुंचे थे। और मृतकों के परिजनों को 50 लाख रुपए आर्थिक सहायता सरकारी नौकरी दोषियों को शीघ्र दंड बीमारों की चिकित्सा बच्चों की उच्च शिक्षा के आश्वासन दिए थे। लेकिन 1 वर्ष से अधिक समय होने के बावजूद सरकार ने अपने प्रतिनिधियों द्वारा घोषित सहायता नहीं दी गई ।तथा हादसे के लिए कौन जिम्मेदार है ? इसका भी अभी तक उन्हें पता नहीं चल रहा है। महिलाओं ने बताया कि प्रधानमंत्री को दोबारा ज्ञापन भेजा गया है।