Breaking Newsउत्तर प्रदेशमेरठराष्ट्रीय
विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी सरधना पुलिस।
चुनावी माहौल बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस:लक्ष्मण वर्मा

संवाददाता जावेद अब्बासी
सरधना। प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है। जिसको लेकर प्रदेश के समस्त विभाग तैयारियों में जुट गए हैं वही सरधना में थाना पुलिस भी चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने में जी जान से लगी हुई है।क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर जिले के कप्तान के निर्देशन में नगर में भ्रमण कर चुनाव में कोई गड़बड़ी ना हो पाए पुलिस सड़कों पर उतरी हुई है। बुधवार को अशोक स्तंभ पुलिस चौकी प्रभारी हिमांशु मिश्रा की अगुवाई में पुलिस के जवानों ने नगर क्षेत्र में घूम कर शांति व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया गौरतलब है।कि आगामी 10 फरवरी को पहले ही चरण में सरधना विधानसभा में चुनाव होना है पुलिस प्रशासन चुनाव संपन्न कराने के लिए तैयारियों में जुट गया है। क्षेत्राधिकारी आर पी शाही ने बताया कि क्षेत्र में चुनाव के दौरान कोई गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी चुनाव में गड़बड़ी फैलाने बालों के लिए पुलिससख्ती के साथ निपटेगी।वही थाना इंस्पेक्टर लक्ष्मण वर्मा भी थाना क्षेत्र में गड़बड़ी फैलाने वालों पर नजर बनाए हुए हैं। जिसको लेकर ऐसे सैकड़ों लोगों को मुचलका पाबंद करते हुए उनको सख्त हिदायत दी है कि अगर उनके द्वारा कोई गड़बड़ी चुनाव के दौरान मिली तो बख्शा नहीं जाएगा लक्ष्मी वर्मा ने थाना क्षेत्र के सभी उप निरीक्षकों को आदेशित किया की चुनाव में गड़बड़ी या अशांति फैलाने वालों पर नजर रखें।अगर क्षेत्र में कोई संदिग्ध व्यक्ति आता है या कोई गड़बड़ी करने की योजना बना रहा है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।