Breaking Newsउत्तर प्रदेशमुरादनगरराष्ट्रीय
दहेज के लिए विवाहिता नवजात शिशु की हत्या एक गिरफ्तार
मुरादनगर। दहेज के लिए महिला व बच्चे की हत्या के आरोपी फरार चल रहे मृतका के जेठ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
व्यापारियान मोहल्ला निवासी रहीस पुत्र बाबू ने अपनी पुत्री व उसके नवजात पुत्र की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें कहा गया था कि 18 महीने पहले उसने अपनी लड़की फरुखनगर निवासी दानिश पुत्र शरीफ से की थी ।शादी में 10 लाख रुपए नगद वह 10 तोला सोना और अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज दिया था । उसके बाद भी दहेज के लालची उसके ससुराल वालों ने 11 लाख रुपए की गाड़ी की मांग कर रहे थे ।जिसको लेकर आए दिन मेरी लड़की का ससुर शरीफ सास फेमीदा जेठ आमिर जेठ सलमान जेठ शाहरुख ननंद सोनम उसके साथ मारपीट करते थे ।रहीस ने बताया की उसकी लड़की गर्भवती थी कुछ दिन पहले दान दहेज का कुछ और सामान देकर लड़की को ससुराल भेजा था। उसे 20 दिसंबर को फोन पर सूचना मिली की तुम्हारी लड़की की तबीयत खराब है। जिसको लेकर अस्पताल जा रहे हैं। जैसे ही मैं अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ पहुंचा । पुत्री के ससुराल वालों ने बताया कि इसकी तबीयत ज्यादा खराब है । पेट में बच्चा था वह मरा हुआ पैदा हुआ है। इसको यशोदा अस्पताल ले जाने की बात कही जैसे ही उसको लेकर यशोदा अस्पताल जा रहे थे रास्ते में लड़की ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने लड़की के शव और उसके नवजात बच्चे के शव को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने पर हंगामा किया था थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि पति को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है फरार चल रहे सलमान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।